बिजनौर: टिनशेड के नीचे दबकर बिजनौर के दो युवकों की मौत
वेल्डिंग करते समय आंधी के दौरान चंडीगढ़ में हुआ हादसा, दो घरों में ईद की खुशियां में मातम में बदलीं
बिजनौर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव मुंढाला निवासी दो युवकों की चंडीगढ़ में टिनशेड के नीचे दबकर मौत हो गई। वहां वे वेल्डिंग का काम कर रहे थे। गुरुवार रात दोनों के शव गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। उनके घरों में ईद की खुशियां मातम में बदल गई।
क्षेत्र के गांव मुंढाला निवासी शोएब (18) पुत्र शाहिद व जुनैद (17) पुत्र कलवा चार माह पूर्व गांव के ही ठेकेदार रईस के साथ काम करने के लिए चंडीगढ़ गए थे। वहां दोनों युवक वेल्डिंग का काम कर रहे थे। बुधवार शाम अचानक आंधी से टिन शेड गिर गया। वेल्डिंगकर रहे दोनों युवक उसे नीचे दब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शवों को लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। गुरुवार देर रात दोनों के शव गांव पहुंचे। दोपहर बाद दोनों को दफन कर दिया गया।
परिवार का इकलौता बेटा था जुनैद
किरतपुर,अमृत विचार: बताया जा रहा है कि जुनैद अपने परिवार का इकलौता बेटा था। कुछ वर्ष पहले उसके पिता की मौत भी हो चुकी है। परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी जुनैद पर थी। दो माह बाद उसकी बड़ी बहन की शादी होनी है। परिजनों ने बताया कि दोनों ईद के मौके पर अपने घर आने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही हादसे में उनकी जान चली गई।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सजदे में झुके हजारों सिर, मांगी तरक्की और अमन चैन की दुआ
