प्रयागराज : सड़क के किनारे खड़ी बस में लगी आग , मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा मंडी के पास शुक्रवार की सुबह एक बस में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया।

एसएचओ फायर ब्रिगेड नागेंद्र द्विवेदी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के समीप द्विवेदी मेडिकल्स पर ही श्री राम ट्रेवल्स एजेंसी है, जिनकीं बस बाउंड्री के पास खड़ी थी, खड़ी-खड़ी उस बस में अचानक सुबह आग अलग गयी। आग लगने से डीज़ल की टंकी फट गयी और आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद बस धू धूकर बस जलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बस में लगी आग पर समय रहते काबू पा ली।

ये भी पढ़ें - बहराइच : घूर लगाने के विवाद में नुकीले वस्तु से हमला, युवक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

संबंधित समाचार