तेलंगाना में आज हुंकार भरेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार शाम हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शाह का दौरा ‘संसद प्रवास योजना’ कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि शाह का इस दौरान ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। 

भाजपा सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी तेलंगाना पर अधिक ध्यान देगी और इस राज्य में अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हाल में राजनीतिक टकराव बढ़ गया है तथा दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध लगभग रोजमर्रा की बात हो गयी है। भाजपा राज्य में बीआरएस का विकल्प बनकर उभरने का प्रयास कर रही है क्योंकि पिछले तीन साल में उसने विधानसभा उपचुनावों एवं वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

ये भी पढ़ें- Corona Update: 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 10,112 नए मामले, फिर बढ़े एक्टिव केस

संबंधित समाचार