'मिट्टी में मिला देंगे' बयान पर बिहार BJP अध्यक्ष को CM नीतीश का करारा जवाब- जो करना है कर दें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार भाजपा प्रमुख के कथित बयान 'मिट्टी में मिला देंगे' पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है तो समझ लीजिए बुद्धि नहीं है। जो इच्छा है करें। 

नीतीश कुमार ने कहा, "जो ये सब बोलता है, हम कभी इस तरीके से बोलते हैं, जो ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है, समझ लीजिए बुद्धि नहीं है। जो मन करे बोले, जो करना है कर दे। जहां करना है कर दे। आजकल के बीजेपी नेताओं को बुद्धि नहीं है।"

क्या कहा था सम्राट चौधरी ने? 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीते शनिवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के विधायकों के कंधे पर चढ़कर नीतीश कुमार 5 दफे मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखा देने का काम किया। पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर भरोसा किया था, जब बिहार की जनता नीतीश कुमार को खारिज कर चुकी थी उसके बावजूद पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया और नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन नीतीश ने अब अगर पलटी मारी है तो बीजेपी के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि 2024 और 2025 के चुनाव में नीतीश को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला दिया जाए।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में आज हुंकार भरेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

संबंधित समाचार