Pilibhit: हाईवे पर ट्रॉली लगाकर ग्रामीणों ने लगा दिया जाम, बोले- आवारा सांड पकड़वाओ..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। सांड के हमले में ग्रामीण की मौत के दूसरे दिन ज्योराह कल्याणपुर के लोग आक्रोशित हो गए। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आवागमन बंद करने के लिए  सड़क पर ट्रालियां खड़ी कर दी गई। करीब आधे घंटे बाद विधायक और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर वार्ता की। समस्या का निजात दिलाने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया गया। इस दौरान पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव ज्योराह कल्याणपुर के निवासी हेमराज (44) पुत्र राम स्वरूप शनिवार शाम को खेत पर गन्ने में पानी लगाने गए थे। इस बीच सांड ने हमला कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा।  

मगर, परिवार वाले और ग्रामीण आए दिन हो रही इस तरह की मौतों को लेकर  आक्रोशित थे।  दोपहर में सड़क पर ट्रॉली लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। उसके बाद शव रखकर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि लंबे समय से आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई है। जिम्मेदार इसे लेकर ठोस कदम नहीं उठा रहे।

आए दिन ग्रामीणों की मौत हो रही है। बीती शाम हुए हादसे को लेकर भी परिवार से जुड़ी मांगे रखी। इसकी सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जाम खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक न सुनी। उसके बाद विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद, एसडीएम बीसलपुर समेत कई अफसर भी आ गए।   उसके बाद आवारा पशुओं को पकड़वाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया जा सका।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने पीलीभीत सीट पर आस्था अग्रवाल पर जताया विश्वास

संबंधित समाचार