झारखंड: आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
रांची। झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने आज बताया कि राजधानी से लगभग 25 किलोमीटर दूर इटकी ब्लॉक में वॉलीबाल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
ये भी पढ़ें - कर्नाटक सिद्धगंगा मठ: महंत की मतदाताओं से अपील, चुनाव में बड़ी संख्या में करें मतदान
अधिकारियों ने कहा कि शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर सोनाहातु ब्लॉक में एक अन्य व्यक्ति की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि इटकी में विधानी गांव में एक वॉलीबॉल मैच हो रहा था कि तभी अचानक तेज वर्षा होने लगी। उन्होंने कहा कि इसके चलते अधिकतर लोग पास के एक स्कूल के भीतर चले गए लेकिन उनमें से चार लोग पास में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
उन्होंने कहा कि अचानक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय अनूप कुजूर और 19 वर्षीय सुशील मुंडा के रूप में हुई है तथा दुर्गा उरांव और दिवा उरांव बुरी तरह झुलस गए।
अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य घटना में सोनाहातू प्रखंड में बिजली गिरने से शनिवार दोपहर खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। झारखंड में पिछले दो सप्ताह से लू चलने के बाद शनिवार को तेज बारिश हुई। रांची में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जमशेदपुर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में 26 अप्रैल तक गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें - AI कैमरे लगाए जाने को लेकर कांग्रेस का केरल सरकार पर हमला जारी
