बरेली: बंद फाटक से साइकिल निकालते समय युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत
मीरगंज, अमृत विचार। सिंधौली रेलवे क्रासिंग के पास युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रविवार को देर शाम 8:40 बजे एक युवक साइकिल से मीरगंज से बाजार कर सिंधौली की ओर जा रहा था। फाटक बंद होने पर उसने फाटक के नीचे से साइकिल निकाली और जल्दबाजी में मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
साइकिल घिसटती हुई अगले स्टेशन तक पहुंच गई। उसकी मौके पर ही सांसें थम गईं। युवक की जेब में आधार कार्ड मिला, जिस पर मलखान मधुकर रामपुर लिखा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मगर घटनास्थल जीआरपी का होने की वजह से उसे सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: सांसद ने फोन किया... फिर भी पुलिस मोबाइल लौटाने के लिए मांग रही है 20 हजार, जानिए मामला
