रायबरेली : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
अमृत विचार, शिवगढ़, रायबरेली । क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत हैदरगढ़-महराजगंज हाईवे पर स्थित कोनी मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्षेत्र के पूरे सुहागमती मजरे जुगराजपुर के रहने वाले सगे भाई शिवलाल ( 35 वर्ष ), लक्ष्मी नारायण ( 32 वर्ष ) पुत्रगण सहदेव व गांव के ही रहने वाले विजय कुमार एक ही बाइक से रविवार की शाम गुमावां लाही बॉर्डर किसी काम से गए थे। जहां से देर रात वापस लौटते समय हैदरगढ़-महराजगंज हाईवे पर स्थित कोनी मोड़ के पास लकड़ी से लदी अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी होते ही ग्रामीणों द्वारा उन्हें सीएचसी पहुँचाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए तीनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शिवलाल की हालत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने शिवलाल को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में सोमवार की सुबह शिवलाल की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल मृतक के सगे भाई लक्ष्मी नारायन और विजय कुमार का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम और अन्तिम संस्कार हो गया है। तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्जकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : दो लाख रुपये से अधिक की नकदी पाई गई, तो होगी जब्त
