बहराइच: ग्राम प्रधान के घर से नकदी समेत पांच लाख की चोरी, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत पूरे अलस्त की ग्राम प्रधान के शहर स्थित मकान में दिन में चोर घुस गए। चोरों ने सवा लाख नकदी समेत पांच लाख से अधिक के संपत्ति की चोरी की। रात में घर पहुंचने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई। जिस पर थाने में सूचना दी। फोरेंसिक टीम के साथ जांच के लिए पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध को उठाया है।

विकास खंड रिसिया के ग्राम पंचायत पूरे अलस्त की ग्राम प्रधान आमना खातून हैं। आमना खातून का मकान शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के भिनगा बस स्टैंड के निकट भी है। ईद के मौके पर सभी लोग गांव पर थे। रविवार को शहर के घर पर कोई नहीं था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इश्तियाक अहमद उर्फ बबलू खान ने बताया कि रविवार को दिन में गेट कूदकर चोर घर में घुसे। इसके बाद सभी ने अलमारी और बक्सा का ताला तोड़ दिया। 

अलमारी में रखी सवा लाख रूपये नकदी, ढाई लाख मूल्य के जेवरात, कपड़ा और अन्य सामान लेकर चले गए। पांच लाख मूल्य के संपत्ति की चोरी हुई है। इश्तियाक अपने परिवार के साथ रात नौ बजे घर पहुंचा तो अंदर सामान बिखरा देखा। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने क्षेत्र के दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। प्रभारी निरीक्षक आरडी मौर्य ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ जांच की गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इश्तियाक अहमद उर्फ बबलू खान ने बताया कि घर के निकट सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसमें चोरों के घर के अंदर जाते और सामान में तोड़फोड़ की वारदात कैद हो गई है। इससे पुलिस को भी पहचान करने में मदद मिल रही है।

यह भी पढ़ें:-खून से सना कपड़ा और चाकू, सीढ़ियों पर लाल धब्बे के निशान... अतीक के दफ्तर का नजारा देख उड़े पुलिस के होश!

संबंधित समाचार