पीलीभीतः दरोगा ने लिखाई 21 नामजद और 25 अज्ञात महिला-पुरुषों पर एफआईआर, जाने क्या है पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  सांड के हमले में किसान की मौत के बाद गुस्साई भीड़ द्वारा हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने पर पुलिस प्रशासन सख्त हुआ।  निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद मुख्य मार्ग को वाहन लगाकर अवरुद्ध करने पर बरखेड़ा थाने में दरोगा की तरफ से 21 नामजद और 25 अज्ञात पर धारा 147, 353,341,188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 जिसमें जाम खुलवाने का प्रयास करने पर पुलिस पर हमलावर होने का भी आरोप लगाया गया है। बता दें कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव ज्योराह कल्याणपुर के निवासी हेमराज (44) पुत्र राम स्वरूप शनिवार शाम को खेत पर गन्ने में पानी लगाने गए थे। इस बीच सांड ने हमला कर दिया था। उनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। आए दिन आवारा पशुओं से हो रही मौतोंपर गुस्साए ग्रामीणों ने पीलीभीत-बरखेड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम ज्योराह कल्याणपुर के पास ट्रॉलियां खड़ी कर रास्ता बंद कर जाम लगाया था। एसओ बरखेड़ा बृजवीर सिंह ने बताया कि दरोगा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नामांकन से एक दिन पहले सपा ने बदला बीसलपुर का टिकट

संबंधित समाचार