सुल्तानपुर : गोवंशों के मिले अवशेष, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर । गोवंशों के मिले अवशेष, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज। रविवार की शाम विश्व हिंदू परिषद के गो रक्षा प्रमुख प्रेम नारायण तिवारी उर्फ लल्लू क्षेत्र में गोवंशों की देख रेख में भ्रमणशील थे। तभी गोसाईगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरी हलियापुर बेलवाई मार्ग पर स्थित अकोढी गांव के पीछे नहर में तीन बोरी में तीन कटे हुए गोवंशों के अवशेष दिखाई दिए। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन गोवंशों के अवशेष से भरी तीन बोरी किसने फेंकी पता नहीं चला।
विश्व हिन्दू परिषद के गोरक्षा प्रमुख प्रेम नारायण तिवारी उर्फ लल्लू ने तहरीर देते हुए बताया कि क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाए हो रही है। मांस बेचा जा रहा है, और जगह-जगह अवशेष फेंका जा रहा है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि गो रक्षा प्रमुख की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : पहले निगम चुनाव में महज तीन हजार वोटों से जीती थी भाजपा
