Rudrapur News: युवकों ने सिडकुल कर्मी से हाथापाई कर लूटी हजारों की नगदी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
रुद्रपुर, अमृत विचार। शनिवार की रात को ड्यूटी से घर लौट रहे एक सिडकुल कर्मी से कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। आरोपी उसकी जेब में रखी हजारों की नगदी और महंगा मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवक ने थाना ट्रांजिट कैंप को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
फुलसुंगा निवासी विजय लोधी ने पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। 22 अप्रैल की रात को वह ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था। सिडकुल ढाल के समीप अचानक पांच युवकों ने उसे रोका और अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
आरोप था कि हमलावर युवक बार-बार नगदी और मोबाइल मांग रहे थे। जब उसने पैसा व मोबाइल नहीं दिया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। युवक का आरोप था कि हमलावरों ने उसकी जेब में रखे 11500 रुपये और एक महंगा मोबाइल लूट लिया और हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाना ट्रांजिट कैंप को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
