अयोध्या : अरुण गोविल ने की महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात, राम मंदिर के संघर्षों पर बना रहे हैं फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में राम मंदिर के संघर्षों पर फिल्म बना रहे धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास और विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह से मुलाकात की। इस दौरान अरुण गोविल ने अपने अयोध्या प्रवास के संबंध में उनसे जानकारी साझा करते हुए बताया की श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक संघर्ष गाथा पर 695 नामक बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से करोड़ों रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब प्रभु अपने पावन अधिष्ठान पर विराजमान होकर हमारे जैसे भक्तों का कल्याण करेंगे। उन्होंने कहा अयोध्या जी के विकास को लेकर लोकहित में सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। यहां पर यातायात व्यवस्था सुगम होने से राम नगरी में आवागमन हमारा बना रहेगा। इस दौरान श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट सचिव पंजाबी बाबा, अंतरराष्ट्रीय राम नाम बैंक के प्रबंधक पुनीत राम दास, शरद शर्मा, संत जानकी दास सहित अनेक संत धर्माचार्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर : वेद प्रताप सिंह "अध्यक्ष", तो वहीं हीरालाल यादव "महामंत्री" चुने गए..

संबंधित समाचार