अयोध्या में चला सघन जांच और तलाशी अभियान, निकाय चुनाव को लेकर सख्ती रहेगी जारी
अमृत विचार, अयोध्या। पर्व-त्यौहार के सकुशल संपन्न होने के बाद अब पुलिस ने नगर निकाय चुनाव को लेकर शांति व सुरक्षा को चाक-चौबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। असमाजिक तत्वों की हरकतों पर लगाम की कवायद के लिए जनपद पुलिस ने पूरे जिले में सघन जाँच और तलाशी का अभियान शुरू किया है। जिले की सीमा और थाना क्षेत्रों स्थित बैरियर, सार्वजनिक स्थलों और बैंक शाखाओं व आसपास की जाँच और तलाशी कराई जा रही है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ एहतियाती पाबंदी की कवायद शुरू की गई है।
नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन एक तरफ जहां पुलिस महकमे का ध्यान नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने पर रहा, वहीं दूसरी ओर चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए जनपद के विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्र में सघन जांच व तलाशी का अभियान शुरू करा दिया। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के महापौर तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन समेत निगम में पार्षदों और पंचायतों में सदस्यों समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर अपनी व्यूह रचना रविवार को ही राजपत्रित व अन्य अधिकारियों के साथ बैठककर तैयार कर ली थी। तय रणनीति के मुताबिक नामांकन ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लगे रहे तो बाकी ने जाँच और तलाशी अभियान का जिम्मा संभाल लिया। जनपद स्थित विभिन्न बैंक की शाखाओं, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेलवे व बस स्टेशनों समेत जिले और थाना की सीमा व बॉर्डर बैरियरों पर अभियान चलाया गया।
पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश पर पुलिस ने समूचे जनपद में बैंक की शाखाओं, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेलवे व बस स्टेशनों समेत जिले और थाना की सीमा व बॉर्डर बैरियरों पर सघन जाँच व तलाशी का अभियान चलाया है। पुलिस बल की ओर से सतर्क दृष्टि रखते हुए महत्वपूर्ण चेकिंग प्वाइंट पर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगो चेकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें -12 से 13 घंटे हरदोई स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने को यात्री मजबूर, एक हफ्ते से बुरी तरह गड़बड़ाया है संचालन
