Haldwani News: जमरानी बांध से प्रभावित तीन गांवों की 130 आपत्तियों पर बुधवार को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध से प्रभावित गांवों के लोगों की प्राप्त आपत्तियों पर बुधवार को जमरानी कार्यालय में सुनवाई होगी। 

जमरानी बांध के परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत ने बताया कि 3 गांवों से 130 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिन पर जमरानी बांध के एडीएम अशोक जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को जमरानी कार्यालय में सुनवाई होगी। 

इस मौके पर अधिकारियों के समक्ष आपत्ति पत्र देने वाले लोग अपना पक्ष रखेंगें। 2020 में सर्वे करने के बाद 1326 लोगों को डूबे क्षेत्र में चिन्हित किया गया था जिसमें ए श्रेणी में 226 लोग, बी श्रेणी में 720 और सी श्रेणी में 380 लोग थे। इसके बाद जमरानी बांध परियोजना के अधिकारियों ने पिछले वर्ष सितंबर में फिर से सर्वे किया था जिसके बाद संख्या घटकर 1236 हो गई थी। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, नीलांचल कॉलोनी में गरजा बुलडोजर

संबंधित समाचार