रामपुर : साढू की बेटी की शादी में गए युवक की मीरगंज में ट्रेन से कटकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव का रहने वाला था

रामपुर, अमृत विचार। साढू की बेटी की रविवार को शादी करने गए युवक की बरेली जनपद के मीरगंज में रात के वक्त ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की खबर मिलने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। 
 
ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव निवासी कोमिल मौर्या के सत्ताईस वर्षीय पुत्र मलखान मौर्या की बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंधोली गांव से शादी हुई थी। बताया जाता है कि रविवार 23 अप्रैल को सिंधोली गांव के पड़ोस में स्थित गुंगई गांव में मलखान मौर्या के साढू ओमशंकर की बेटी की बारात आ रही थी। साढू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कल ही मलखान मौर्या अपनी पत्नि रोशनी के साथ साढ़ू के घर गया था। रिश्तेदारों के मुताबिक शाम के वक्त जब बारात आई तो अचानक मलखान मौर्या गायब हो गया। 

रात के करीब दस बजे तक कहीं भी उसका सुराग न लगने पर रिश्तेदारों ने उसकी रात में ही तलाश शुरू कर दी। रिश्तेदारों के तलाश करने के दौरान मलखान मौर्या का ट्रेन से कटा हुआ शव मीरगंज के समीप रेल लाइन पर पड़ा मिला। मलखान मौर्या का ट्रेन से कटा हुआ शव मिलने पर साढू के घर भी शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना की सूचना मीरगंज पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली जनपद भिजवा दिया। मधुकर गांव में जब मलखान मौर्या के परिजनों को रात में ही बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पति की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने के बाद रोशनी के मयके वाले व उसके रिश्तेदार रोशनी को मधुकर गांव ले आए। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। पति की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने के बाद मधुकर गांव में अपने घर में पत्नी रोशनी दोनों बच्चों के साथ गमजदा हालत में बैठी हुई थी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में फैसल और शमशुद्दीन की गवाही पूरी

संबंधित समाचार