रामपुर: आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में फैसल और शमशुद्दीन की गवाही पूरी
एमपी-एमएलए/ सीजेएम कोर्ट में चल रही सुनवाई अब एक मई को होगी सुनवाई
रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में सोमवार को कोर्ट में फैसल और शमशुद्दीन की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में एक मई को सुनवाई होनी है।
2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था। जिसमे आजम खां को सपा बसपा गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया था। आजम खां ने जनसभाओं को संबोधित किया था। इस मामले में उन्होने एक अधिकारी सहित अन्य लोगों पर टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद शहजादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।
जिसकी सुनवाई मौजूदा समय में सीजेएम कोर्ट में चल रही है। इस मामले में आजम खां के अधिवक्ता की ओर से गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की गई थी। जिसके बाद से कोर्ट में गवाहों को बुलाया जा रहा है। उसी के चलते सोमवार को आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में फैसल और शमशुद्दीन को बुलाया गया।
जहां दोनों की गवाही पूरी हो गई। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि दो गवाहों की जिरह पूरी हो गई है। अब इस मामले में एक मई को सुनवाई होनी है। जो सफाई साक्ष्य के लिए तारीख तय की गई है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: स्वार विधानसभा क्षेत्र में इस बार आजम न नवाब परिवार, स्थानीय प्रत्याशियों में होगी ‘वार’
