बहराइच: बिना चालक के ढलान पर चली ट्रक खड्ड में पलटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। वजीरगंज कुंडासर मार्ग पर बालू लदी ट्रक ढलान के चलते बिना चालक के ही आगे बढ़ते हुए खड्ड में पलट गई। हालांकि ट्रक में किसी के न होने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। चालक ट्रक खड़ी कर पानी लेने गया था।

फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज कुंडासर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक संख्या यूपी 32ईएन 1143 ट्रक बौडी थाना क्षेत्र के चरिगाह खदान से बालू लेकर मंगलवार सुबह कुंडासर की तरफ जा रहा था। चालक जगत राम निवासी घाघरा घाट थाना जरवल रोड ने बताया किसी को कोई चोट नही आई है । 

ट्रक को पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर पानी लेने चले गये थे। तभी अचानक ट्रक सड़क में हलकी ढलान होने के कारण अपने आप चल पड़ा और पलट गया। ट्रक में चालक के साथ खलासी भी नहीं था। जिसके चलते बड़ा हादसा होते होते टल गया। सूचना के बाद क्रेन को मंगवाकर ट्रक को उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:-कौशांबी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन मौत

संबंधित समाचार