UP Board Result 2023: बाराबंकी के शिवम पटेल ने 96.60 फीसदी अंकों के साथ हासिल की 5वीं रैंक
बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी तो इंटर में महोबा की शुभ छापरा ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। वहीं परीक्षा में बाराबंकी के होनहारों ने भी अपना दबदबा कायम किया है।
.jpg)
इन बच्चों ने हासिल की रैंक -
इंटरमीडिएट
पांचवी रैंक शिवम पटेल 96.60 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
छठी रैंक साक्षी दीक्षित 96.40 महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी
छठी रैंक स्वीकार्य वर्मा 96.40 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
छठी रैंक तुषार भट्ट 96.40 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
छठी रैंक विवेक कुमार 96.40 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
नौवी रैंक लकी शुक्ला 95.80 पीबीवी मंदिर जीआईसी रामनगर
नौवीं रैंक सौम्या वर्मा 95.80 शिवराम सिंह इंटर कालेज जैदपुर रोड
10वीं रैंक सचिन गुप्ता आरएसवाई एसआईसी डीआर एसएस वाई एन मलिनपुर रामसनेहीघाट
हाईस्कूल
छठी रैंक अनुष्का पटेल 97.17 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
नौवीं रैंक विवेक रस्तोगी 96.67 पायनियर मांटेसरी स्कूल सत्यप्रेमी नगर
नौवीं रैंक आकृति मिश्रा 96.67 बीआरजीपी इंटर कालेज बरैया सूरतगंज
10वीं रैंक नैंसी मिश्रा 96.50 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
10वीं रैंक स्वर्णिमा वर्मा 96.50 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग
ये भी पढ़ें -UP Board Result 2023: बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को CM योगी ने दी बधाई, होंगे सम्मानित
