लखनऊ: गोशालाओं में दर्ज होंगे फायर स्टेशन के नंबर, DM ने दिए निर्देश
अमृत विचार, लखनऊ। गोशालाओं में आगजनी की घटना से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही फायर स्टेशन के नंबर लिखे जाएंगे। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने संबंधित अधिकारियाें को निर्देश दिए हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए गोशाला में खास इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें लापरवाही कतई नहीं चलेगी। जिलाधिकारी ने गोवंशों को धूप से बचाने के लिए टीनशेड, तिरपाल आदि से छाया करने के निर्देश दिए हैं। समय-समय पर पीने के लिए पानी बदलना होगा। भूसा, पराली, चारा व दाना का इंतजाम बीडीओ, ईओ, कृषि व पशु पालन विभाग के अधिकारी करेंगे। पशु चिकित्सक नियमित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहेंगे। गोशालाओं में आगजनी की घटना से बचाव के इंतजाम करने के साथ दीवारों पर दमकल के नंबर लिखाने हैं।
ये भी पढ़ें -वसूली: बेटी से शादी करो नहीं तो दो एक लाख रुपये, वरना दर्ज कराएंगे दुष्कर्म की फर्जी रिपोर्ट
