LDA Committee : अंसल एपीआई में अधूरे कार्यों का होगा सर्वे, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
अमृत विचार, लखनऊ। अंसल एपीआई के सम्बंध में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा की। जिसमें अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
मंगलवार को एलडीए में मंडलायुक्त ने पूर्व में हाई पावर कमेटी द्वारा मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। इसमें पाया कि निजी विकासकर्ता द्वारा योजना में 25 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण कराया जाना था, जो नहीं हुआ है। इसके अलावा निजी विकासकर्ता द्वारा योजना में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के पावर काॅरपोरेशन को जमीन उपलब्ध करायी जानी है। इसके अतिरिक्त ड्रेनेज व सामुदायिक केन्द्र का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है।
इस सम्बंध में मण्डलायुक्त ने एडीएम, एसडीएम सरोजनीनगर, तहसीलदार-अर्जन एवं अंसल के सक्षम अधिकारियों की टीम गठित की और योजना का सर्वे करके अधूरे कार्यों की रिपोर्ट मांगी है। अंसल बिल्डर्स द्वारा कितने लोगों को कब्जा दिया जाना है और उसके सापेक्ष बिल्डर के पास स्वामित्व वाली कितनी भूमि है। अन्य विभागों व ग्राम समाज की जमीनों की सूची अलग से बनाने के निर्देश दिए। अंसल के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि जो भूमि प्राधिकरण में बंधक रखी है, वह एग्रीमेंट न की जाए। बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, उपाध्यक्ष डाॅ. इंद्रमणि व सचिव पवन कुमार गंगवार समेत अन्य अधिकारी व अंसल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विवादित भूमि पर आपस में किया विचार-विमर्श
नेहरू इन्क्लेव योजना में सेना से चल रहे भूमि विवाद के सम्बंध में अध्यक्ष/मंडलायुक्त ने बैठक की। बताया कि प्राधिकरण द्वारा योजना में विभिन्न लोगों को भूखंड आवंटित किए थे, जिन्हें भूमि विवाद के चलते कब्जा नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में उच्च न्यायालय का आदेश था कि प्राधिकरण/प्रशासन सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करके समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें। इस आदेश के क्रम में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर दस्तावेज प्रस्तुत किए गए और विचार-विमर्श किया गया।
पारिजात अपार्टमेंट में लगेंगे झूले, पार्किंग पर विवाद
मंगलवार को गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट के लोग एलडीए उपाध्यक्ष से मिले। इस दौरान परिसर में झूले, खेलकूद और जिम की स्वीकृति दी गई। जो ए-3 ब्लॉक के बगल में बस स्टैंड की तरफ विकसित किया जाएगा। निर्माण का इस सप्ताह निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार हो जाएगा। इससे आवंटियों में खुशी रही। लेकिन, परिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने आपत्ति जताई। कहा, जिस जगह यह निर्माण होगा वह वाहन पार्किंग की जगह आरक्षित है। इसके अलावा परिसर में जगह नहीं है। पार्किंग भी अभी पूरी तरह से आवंटित नहीं हो पाई है। इससे आगे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। एलडीए पहले पार्किंग की जगह आवंटित करे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: मंडलायुक्त ने LDA में की समीक्षा, कहा - सील भवनों में हुआ निर्माण, तो जोनल ऑफिसर होंगे जिम्मेदार
