मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को किया आग के हवाले, अस्पताल में भर्ती
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सीएम आवास के पास एक युवक ने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की है। हालांकि पुलिस ने तत्काल युवक पर कंबल डाल कर आग बुझा दी। उसके बाद झुलसे युवक को ले जाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, बुधवार को सीएम आवास के पास एक युवक पहुंचा और खुद को आग लगा ली, लेकिन जैसे ही युवक ने खुद को आग के हवाले किया। वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने न सिर्फ आग बुझाई बल्कि युवक को सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। जिस युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। उसका नाम आनंद मिश्रा बताया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक उन्नाव का निवासी है। उसने बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित का आरोप है कि विधायक उसका और उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं, पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हमला, बोले - अखिलेश ने विकास किया नहीं, तो दिखाई कहां देगा
