सख्ती: कल तक सचिवों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अमेठी। विकास खंड की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत विकास कार्य के मद में खर्च होने वाली मजदूरी मनरेगा मजदूरों के खाते में न भेजकर ग्राम सचिवों व ग्राम प्रधानों की मिली भगत से या तो उनके निजी खातों, या फिर उनके रिस्तेदारो या फिर उनके सगे संबंधियों के खाते में भेजे जाने का आरोप लगा है। जिस पर सीडीओ ने अमेठी विकास खंड की 33 ग्राम पंचायतों में तैनात 10 सचिवों को किन-किन मद में धनराशि खर्च हुई है का विवरण मांगा था। लेकिन किसी ग्राम पंचायत सचिवों ने समय से अपना जवाब सीडीओ को नहीं दिया। इस पर नाराज सीडीओ सान्या छाबड़ा ने 20 अप्रैल को जारी नोटिस में 27 अप्रैल को 11 बजे तक सभी पंचायत सचिवों को अभिलेखों सहित तलब किया है। 

नोटिस में ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार कुशवाहा, ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी हेमंत पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी सुधा पटेल, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी नीलम, ग्राम विकास अधिकारी विपिन त्रिपाठी व ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार को अंतिम अवसर देते हुए 27 अप्रैल यानी कल तक लगाए गए आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है। 

सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कहा है कि आज नोटिस का जवाब देने के लिए सचिवों को अंतिम अवसर दिया गया है। जिन सचिवों का समय से नोटिस का जवाब नहीं मिलेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच: महिला की पीटकर हत्या का आरोप, डीएम ने दिए मामले की जांच के निर्देश  

संबंधित समाचार