हरदोई में स्वयं सेविकाओं ने किया पथ संचलन, राष्ट्रभक्ति की भावना का किया संचार
हरदोई, अमृत विचार। बुधवार को शहर की फिजाएं राष्ट्रमय हो गयीं। कदम से कदम मिलाकर अनुशासन का संदेश देते हुए चल रहीं सेविकाओं के स्वागत में शहर वासियों ने रास्ते भर फूल बरसाये। अवसर था राष्ट्र सेविका समिति अवध प्रांत उन्नाव के प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग, हरदोई के समापन की पूर्व बेला पर पथ संचलन का। जिसमें बाल विद्या भवन में एकत्रित सैकड़ों सेविकाएं प्रार्थना के बाद पथ संचलन के लिए निकलीं।
नगर कार्य वाहिका मूवी मिश्रा के संयोजन में बाद विद्या भवन से ढोल बाजे के साथ निकला पथ संचलन अस्पताल चौराहा से सिनेमा चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा पहुंचा। जहाँ से नुमाइश चौराहा से सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुए पुन: बाल विद्या पहुंचकर पथ संचलन का समापन हुआ जिसमें दौ सौ से अधिक सेविकाओं की सहभागिता रही। सेविकाओं को प्रांत कार्यवाहिका यशोधरा आर्य का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। राष्ट्र सेवा के संकल्प दोहराये गये। प्रशिक्षण वर्ग में समिति की प्रांत निधि प्रमुख मिथिलेश जी पालक अधिकारी के रूप में निर्देशित करतीं रहीं।
पथ संचलन में नगर सम्पर्क प्रमुख सीमा मिश्र, बौद्धिक प्रमुख डा. भावना गुप्ता, शारीरिक प्रमुख अनामिका सिंह, गीत प्रमुख अपराजिता सिंह, विद्यालय प्रबंधक कीर्ति सिंह सैकड़ों सेविकाए पथ संचलन में सहायक रहीं। सात दिन चले प्रारम्भिक शिक्षा वर्ग में एक सौ सेविकाएं शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें - जवाहर यादव हत्याकांड : करवरिया बंधुओं के मामले में फैसला सुरक्षित
