उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाइवे पर नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा लगा पेट्रोल पंप कर्मियों से लाखों की लूट
अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के सोहरामऊ थानांतर्गत लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित भल्ला पेट्रोल पंप पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने असलहों के दाम पर सेल्समैन व काउंटर लाखों रुपए लूट लिए। बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से आये थे।
बता दें कि गुरुवार भोर नवाबगंज टोल प्लाजा के तरफ से आये तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने सरवन नमक सेल्समैन को पीटना शुरू कर दिया। रुपए छीनने के उद्देश्य से पीट रहे बदमाशों का जब सरवन ने विरोध किया तो वहां खड़े एक बदमाश ने दो राउंड फायर की और सरवन का पैसा छीन लिया।

सरवन डीजल प्वाइंट पर तैनात था इससे सबसे ज्यादा रकम उसी के पास थी। उसके बाद बदमाश केबिन में घुसे जहां पेट्रोल प्वाइंट में तैनात संजय आराम कर रहा था। असलहा दिखाकर संजय का भी सारा पैसा बदमाशों ने छीन लिया।
बदमाशों को देख सीएनजी प्वाइंट पर तैनात रवि ने भागने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने फायर कर उसे रोका और उसका भी सारा पैसा छीन लिया। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग करने के साथ लूट की और आसानी से वहां से भाग गए। पंप मालिक के अनुसार बदमाश करीब ढाई लाख रुपए लूट ले गए हैं। सूचना मिलने पर एएसपी शशि शेखर सिंह ने थाना पुलिस के साथ मौके की जांच की है।
यह भी पढ़ें:-DCRB ने जारी की नई सूची, अतीक अहमद का साला भी पुलिस की राडार पर, तलाश में दबिश शुरू
