मुरादाबाद : दूधिया रोशनी से जगमग होंगे मंडल के नौ रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 1.50 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रेलवे प्रबंधन की ओर से बड़े स्टेशनों पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम लगवाए जा रहे हैं

मुरादाबाद, अमृत विचार। जल्द ही रेल मंडल के छोटे स्टेशन भी दूधिया रोशनी से जगमग दिखाई देंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रामपुर समेत नौ स्टेशन चयनित हैं। इन स्टेशनों पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

रेलवे प्रबंधन की ओर से बड़े स्टेशनों पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम लगवाए जा रहे हैं। इन लाइटों से स्टेशन के भवन का रंग बदलता हुआ दिखाई देता है। रात में भी दूर से रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचने का आभास होना शुरू हो जाता है। रेलवे ने पिछले साल से अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। जिसमें बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन और अन्य स्टेशनों को मॉल की तरह भवन बनाने की योजना है। जिसके तहत रेल मंडल के 15 स्टेशनों के भवन बनाए जाएंगे और चार स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा। 

रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर लाइटिंग सिस्टम से ट्रेन व कोच से संबंधित सूचना देने के उपकरण भी लगाए जाएंगे। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में लाइट सिस्टम वाला बोर्ड लगाया जाएगा। जिसमें दूर से ही ट्रेन कब और किस प्लेटफार्म पर आने वाली है, इसकी जानकारी यात्रियों को मिलती रहेगी। रेल मंडल के नौ छोटे स्टेशनों को चिह्नित किया गया हैं। जिनमें जल्द ही आधुनिक लाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था की जानी है। 

इन स्टेशनों पर लगेगा आधुनिक लाइटिंग सिस्टम  
रेलवे प्रशासन द्वारा अमृत भारत स्टेशन के तहत आधुनिक लाइटिंग सिस्टम के लिए मंडल के रामपुर, चंदौसी, शाहजहांपुर, स्योहारा, नगीना, नजीबाबाद, हर्रावाला, रुड़की व हरदोई स्टेशन का चयन किया गया हैं।  प्रत्येक स्टेशन पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम के लिए 1.30 करोड़ से 1.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस काम के लिए रेलवे प्रशासन ने छह माह में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजन के तहत रेल मंडल के नौ स्टेशनों पर आधुनिक लाइटिंग सिस्टम की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

शाहजहांपुर व तिलहर में बदला किसान एक्सप्रेस का समय
मुरादाबाद। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन संख्या-13307 की समय सारिणी में रेलवे द्वारा बदलाव किया गया है। ट्रेन के शाहजहांपुर और तिलहर में आने व जाने के समय में बदलाव किया गया है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि किसान एक्सप्रेस अब शाहजहांपुर में शाम को 6: 34 और तिलहर में 6: 55 बजे आएगी। जिसके तहत ट्रेन का समय शाहजहांपुर में दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट और तिलहर में दो मिनट का ठहराव किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : 'बेटियों ने कभी महसूस नहीं होने दी बेटे की कमी, हमेशा समाज में बढ़ाया मान'

संबंधित समाचार