सुलतानपुर : सेशन कोर्ट ने एसडीएम के आदेश पर लगाई रोक
अमृत विचार, सुलतानपुर । सेशन जज जय प्रकाश पांडेय ने अमेठी की एसडीएम प्रीति तिवारी के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने देवचंद्र सिंह को पट्टे की भूमि से बेदखल करने का आदेश दिया था। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी निवासी देवचंद्र सिंह और लाल शंकर सिंह के बीच एसडीएम के न्यायालय में कब्जेदारी को लेकर मुकदमे बाजी हुई थी।
उप जिलाधिकारी अमेठी ने बीते 19 अप्रैल को विवादित भूमि को लाल शंकर सिंह की आबादी की भूमि मानते हुए देवचंद्र सिंह को उसमें हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था। देवचंद्र सिंह ने इस भूमि को अपने पट्टे की संपत्ति बताया था। देवचंद्र सिंह ने एसडीएम के आदेश को सेशन कोर्ट में अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के जरिए निगरानी दायर कर चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने याचिका मंजूर कर अगली तारीख तक एसडीएम के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : परीक्षा में कम अंक आने से छात्रों के जीवन में सफलता और असफलता का मूल्यांकन न करें
