रुद्रपुर: रंपुरा बस्ती में युवक का तांडव, मां-बेटी पर हमला कर किया अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में एक सनकी युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर धारदार हथियार से मां-बेटी को घायल कर दिया। इससे पहले युवक ने छत पर चढ़कर जमकर पथराव भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार रम्पुरा निवासी हरिबाबू ने बताया कि 25 अप्रैल की रात को पड़ोसी युवक सत्य प्रकाश बेवजह घर की छत पर चढ़ा और पथराव शुरू कर दिया। पथराव होने पर जैसे ही पत्नी बाहर निकली तो आरोपी युवक छत से नीचे कूदा और धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया।

मां के ऊपर हमला होता देख बेटी बचाने को दौड़ी तो हमलावर ने उस पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि युवक ने उसकी पत्नी और बेटी को जान से मारने की नीयत से हमला किया है। जिससे मां-बेटी लहूलुहान होकर नीचे गिर गई।

चीख पुकार की आवाज सुनकर जब पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी युवक फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर और रंपुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि मय पुलिस के घटनास्थल पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बेटी दीक्षा की हालत नाजुक बताते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।

जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी लेने के बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

संबंधित समाचार