अयोध्या : भाकियू को गांव-गांव तक पहुंचाने का लिया संकल्प
अमृत विचार, अयोध्या । शहर के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में गुरुवार आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मंडलीय मासिक पंचायत में संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। मंडल अध्यक्ष बाराबंकी निवासी अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस पंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि यूनियन कि गांव से लेकर राष्ट्रीय कमेटी को मजबूत करना है, जिसके लिए गांव में जागरण के साथ सदस्यता अभियान चला कमेटियां गठित की जाए। गांव कमेटी ही संगठन की रीढ़ होती है यदि गांव कमेटी मजबूत होगी तभी किसानों तथा कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान, स्वाभिमान व समस्या समाधान के लिए पूरी मजबूती के साथ आंदोलन किया जा सकता है।
अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने यूनियन को गांव-गांव पहुंचा, किसानों के मान-सम्मान व स्वाभिमान तथा किसानों की समस्या समाधान के लिए आंदोलनकारी की वकालत की। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता नफीस चंदेल, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र वर्मा, राम गणेश मौर्य , जिला अध्यक्ष अंबेडकरनगर विनय कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष अमेठी अवधेश मौर्य, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अयोध्या भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, रंजीत कोरी, डॉ आर एस सरोज, दशरथ सिंह, संतोष वर्मा, रामप्रताप गुप्ता, संकटा प्रसाद, रामावती, शीला देवी, उर्मिला निषाद, राजकुमारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : सेशन कोर्ट ने एसडीएम के आदेश पर लगाई रोक
