बरेली: नवाबगंज नगर पालिका की आप प्रत्याशी को जान का खतरा, सुरक्षा की लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी (आप ) की रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार एडवोकेट ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में दिए प्रार्थना में बताया कि नगर पालिका नवाबगंज से आप प्रत्याशी आमना फारूख व उनके पति फारूक मंसूरी को जान का खतरा है, जिन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

बताया कि फारूक मंसूरी कई बार चेयरमैनी का चुनाव लड़ चुके हैं, जो दो बार वहां से सभासद भी रहे हैं। इस दौरान उनके साथ विपक्ष के लोगों ने मारपीट कर षड्यंत्र के तहत मुकदमे बाजी की, जिसमें खून खराबा भी हुआ। यही वजह है कि पिछले चुनाव में भी पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। सुनीता गंगवार ने कहा कि नवाबगंज चेयरमैन सीट बेहद संवेदनशील है। यहां जनता के बीच भय का वातावरण बनाकर चुनाव जीतने का काम होता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता को डराने धमकाने के आधार पर चुनाव नहीं होने देंगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: जाट रेजिमेंटल सेंटर में वेतन कार्यालय भवन का हुआ शिलान्यास

 

संबंधित समाचार