बरेली: आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय की दरकार...लगा रहीं गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से बकाया मानदेय के लिए आवाज उठा रहीं आशा कार्यकर्ताओं की कहीं से भी सुनवाई नहीं हो रही है। वह लगातार ज्ञापन पर ज्ञापन देती आ रहीं हैं, लेकिन अभी तक मानदेय नहीं मिल सका है, इससे वह काफी परेशान हैं। गुरुवार को एक बार फिर से आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग उठाई है।

एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि करीब डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन जिले की अलग-अलग ब्लॉकों में तैनात आशा और आशा संगिनी को मानदेय नहीं मिल सका है। बकाया भुगतान के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। डीएम, सीएमओ, एडीएम को पत्र सौंपे जा चुके हैं। अफसरों ने आश्वासन दिए, लेकिन भुगतान नहीं करा सके। सीएमओ को 3 मार्च, 1 अप्रैल, 23 अप्रैल को पत्र दिया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं पर मानदेय न मिलने से परेशान हैं। महिलाओं ने डीएम से बकाया मानदेय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, माया देवी, मंजू मिश्रा, आशा देवी, सुशीला समेत आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

ये भी पढे़ं- बरेली: साठगांठ का खेल..अफसर नहीं बंद करा पाए अवैध वाहन स्टैंड

 

 

संबंधित समाचार