Haldwani News: दमुवाढूंगा को वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, सीएम को भेजी चिट्ठी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत विधायक सुमित हृदयेश व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने दमुवाढूंगा में चौपाल लगाई। इस मौके पर चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी भेजकर दमुवाढूंगा को वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। विधायक सुमित ने कहा कि दमुवाढूंगा में 7 से अधिक क्षेत्रवासी गुलदार के शिकार हो चुके हैं। फिर भी सरकार इस समस्या की अनदेखी कर रही है। 

महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने राज्य सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार दमुवाढूंगा की जनता के साथ अन्याय कर रही है, जोकि बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने  कहा कि वर्ष 2016 में 26 दिसंबर को तत्कालीन कांग्रेस शासन में राज्यपाल ने दमुवाढूंगा में वार्ड 35, 36 व 37 के कब्जेदारों को विहित प्रक्रिया के अनुसार धारा 131 (जविऊ अधिनियम 1950) में भूमिधार घोषित करने की सूचना जारी की थी। लगभग 7 वर्षों में सरकार ने उक्त क्षेत्र की भूमि के नियमितीकरण की कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दमुवाढूंगा वासियों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे और यदि सरकार क्षेत्रवासियों को अनदेखा करेगी तो निश्चित ही एक बहुत बड़ा जन आंदोलन होगा। अंत में पिछले 45 वर्षों से कांग्रेस को समर्थन दे रहे फकीर राम टम्टा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विजय, लक्ष्मण सिंह, मीनाक्षी नायल, शांति कोरंगा, पुष्पा, गंगा बिष्ट, हेमा, दीप टम्टा, सीमा लोहनी, रणजीत डसीला, बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: तेज रफ्तार कार पलटी, युवा केबल कारोबारी की मौत, दो दोस्तों को आईं मामूली चोटें 

 

संबंधित समाचार