बस्ती : टॉप टेन मेधावी विद्यार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश/जनपद स्तरीय प्रथम दस मेधावी विद्यार्थियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल के अथर्व श्रीवास्तव प्रदेश में दसवां तथा जनपद में प्रथम स्थान, रोशनी सिंह द्वितीय, शिखा तिवारी व अविनाश पांडेय तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में नेहा उपाध्याय व अनुष्का पटेल प्रदेश में दसवां तथा जनपद में प्रथम स्थान, अभिषेक कुमार द्वितीय, आराधना त्रिपाठी तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को धन्यवाद दिया। कहा कि जीवन एक पड़ाव है, जब आप एक स्तर पर पहुंचते हैं तो दूसरा स्तर शुरू हो जाता है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम, अनुशासन, धैर्य एवं समय प्रबंधन के चार मूलमंत्र बहुत जरूरी हैं, 25 वर्ष की आयु तक ये सभी चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने कम नम्बर पाने वाले बच्चों से कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है, पुनः मेहनत करें और जीवन में आगे बढ़ने के बहुत मौके हैं।

इस मौके पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, जीआईसी के प्रधानाचार्य एसबी सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्या नीलम सिंह, डा. अरविन्द मिश्रा, श्रवण उपाध्याय, सुभाष तिवारी, एलबी सिंह, संजय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर पांडेय ने किया।

ये भी पढ़ें - बस्ती : जिले के 06 सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड

संबंधित समाचार