Jiah Khan : चर्चित हस्तियों की आत्महत्या के मामले जो कानूनी लड़ाई तक पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। मुंबई में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को सूरज पंचोली को बरी कर दिया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ए. एस. सैयद ने कहा कि सबूतों के अभाव के कारण अदालत पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती। हालांकि, यह अकेला मामला नहीं है जहां किसी अदाकार पर पूर्व साथी की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया।

कानूनी लड़ाई तक पहुंचने वाले कुछ चर्चित मामले इस प्रकार हैं 
सुशांत सिंह राजपूत: अभिनेता का निधन 14 जून, 2020 को बांद्रा, मुंबई में उनके घर पर हुआ। राजपूत अदाकारा रिया चक्रवर्ती के साथ रिश्ते में थे। राजपूत के पिता के. के. सिंह ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दिवंगत अभिनेता के खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

shusant

सीबीआई के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के खिलाफ धनशोधन के पहलू की जांच करने के लिए मामला दर्ज किया था। व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में अभिनेता को मादक पदार्थ दिए जाने की बात सामने आने के बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) भी हरकत में आया। मादक पदार्थ संबंधी जांच में एनसीबी ने 12,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

मामले में अब भी जांच जारी है
तुनिषा शर्मा: 20 वर्षीय टीवी अदाकारा 24 दिसंबर, 2022 को पालघर में वालीव के पास एक टीवी धारावाहिक के सेट पर फंदे से लटकी पाई गईं। तुनिषा की मां द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत पर अदाकारा के सह-अभिनेता शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अगले दिन गिरफ्तार किया गया था।

tv actress Tunisha Sharma attempts suicide on the sets of the make up room  - एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने मेकअप रूम में की खुदकुशी, सलमान खान की फिल्म  'दबंग 3' में किया

महाराष्ट्र के वसई की एक अदालत ने 5 मार्च, 2023 को मामले में शीजान को जमानत दे दी और कहा कि जांच पूरी होने तथा आरोपपत्र दाखिल होने के बाद उन्हें जेल में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। तुनिषा और शीजान रिश्ते में थे। हालांकि अदाकारा की मौत से दो महीने पहले ही उनका रिश्ता टूट गया था।

प्रत्युषा बनर्जी: ‘बालिका वधू’ से प्रसिद्ध हुईं लोकप्रिय टीवी स्टार एक अप्रैल, 2016 को मुंबई के एक अपार्टमेंट में मृत मिली थीं। अदाकारा के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि बनर्जी की हत्या उनके दोस्त अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह ने की, जिन्होंने मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। बताया जाता है कि यह याचिका अदालत में लंबित है।

बालिका वधू' फेम प्रत्युषा बनर्जी की डेथ एनिवर्सी पर रिलीज़ होगी उनकी आख़िरी  शॉर्ट फिल्म 'हम कुछ कह ना सके' (Promo Of 'Balika Vadhu' Fame Pratyusha  Banerjee's Last Short ...

 

वैशाली टक्कर: टीवी की चर्चित अभिनेत्री वैशाली टक्कर ने 16 अक्टूबर, 2022 को इंदौर, मध्य प्रदेश में अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय अभिनेत्री का एक ‘नोट’ मिला जिसमें उन्होंने अपने पूर्व साथी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

Vaishali Takkar Suicide Case: जिंदादिल...घूमने की शौकीन थीं वैशाली ठक्कर,  तस्वीरों में देखें कैसी लाइफ जीती थीं? - Television AajTak

नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। वैशाली के निधन के कुछ दिनों बाद नवलानी को गिरफ्तार किया गया था और तीन महीने बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। घटना के बाद दिशा फरार हो गई थी। हालांकि, एक अदालत ने पिछले साल नवंबर में दिशा को अग्रिम जमानत दे दी थी। मामला लंबित है।

ये भी पढ़ें:- Jiah Khan Suicide Case: ‘निशब्द’ से शुरू किया फिल्मी सफर, निशब्द ही रह गई जिया खान की कहानी

संबंधित समाचार