बहराइच : अचानक ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू-धू कर जला
राहगीरों में मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाया आग
बहराइच, अमृत विचार। शहर के दरगाह ओवर ब्रिज के नीचे शुक्रवार शाम को ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे सड़क से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दरगाह थाना क्षेत्र के दरगाह रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे ट्रांसफार्मर स्थापित है। ट्रांसफार्मर में शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की तेज लपटें उठते देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सभी अपने स्थानों पर ही रुक गए। आसपास के लोगों ने केंद्र के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति काट दी।
कुछ ही देर में पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रांसफार्मर जल गया। दरगाह थाना अध्यक्ष आरडी मौर्या ने बताया कि ट्रांसफार्मर के तेल से अधिक तेजी से फैली, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : अब परिक्षेत्र मुख्यालयों पर स्थापित होगा चालक ट्रेनिंग एवं काउंसलिंग केन्द्र
