बरेली: माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर अब एक लाख का इनाम घोषित
बरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले अब्दुल उर्फ सद्दाम पर अब एडीजी पीसी मीणा ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। एडीजी ने उसपर घोषित इनाम की राशि 50 हजार बढ़ा दी है। इससे पहले एसएसपी ने 25 हजार और आईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सद्दाम ने बरेली जेल में अशरफ से प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या करने वाले अतीक अहमद के बेटे असद और शूटरों समेत नौ लोगों से जेल में मुलाकात कराई थी।
बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे सद्दाम पर उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का भी आरोप है। शुक्रवार को एडीजी जोन पीसी मीना ने सद्दाम पर घोषित इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इससे पहले 17 अप्रैल को सद्दाम पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया था। सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार एसटीएफ, एसओजी समेत पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। हालांकि, आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देने में कामयाब हो रहा है। आरोपी सद्दाम धूमनगंज प्रयागराज का रहने वाला है, जो माफिया अशरफ का साला है। 7 मार्च को जेल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गा लल्ला गद्दी, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी पहुंचाने वाले दयाराम समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन सभी पर आरोप था कि अशरफ से इन लोगों ने असद समेत शूटरों से जेल में अवैध मुलाकात कराई थी।
पुलिस ने इन लोगों को अब तक किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में लल्ला गद्दी, बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी, मनोज गौड़, जेल में सब्जी पहुंचाने वाले दयाराम, राशिद अली, फुरकान नवी खान, मोहम्मद सरफुद्दीन, फरहद उर्फ गुड्डू समेत आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, सद्दाम पर बारादरी थाने में दूसरा मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि फाइक एंक्लेव की खुशबू कॉलोनी में मकान को सद्दाम ने मुस्ताक नाम से एग्रीमेंट कराकर किराये पर लिया था।
माफिया अशरफ का साला सद्दाम लगातार दो मुकदमे में फरार चल रहा है। उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।-पीसी मीना, एडीजी जोन बरेली
ये भी पढे़ं- बरेली: छात्रों को निपुण नहीं बनाने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
