वाराणसी : नाव से फिसली महिला को आई चोट, एनडीआरएफ टीम ने किया उपचार
अमृत विचार, वाराणसी । गंगा घाटों पर स्नान एवं पूजन आदि के लिए लोगों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ी रहती है इसके साथ ही वाराणसी में गंगा पुष्कर महोत्सव भी मनाया जा रहा है। जिसे देखते हुए उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं। शनिवार को राजेंद्र प्रसाद घाट पर एक महिला लकड़ी की नाव से उतर रही थी, इसी दौरान पैर फिसल जाने से नीचे गिर गई और पैर में गंभीर चोटें आईं। महिला दर्द से कराह रही थी और पैर को हिलाने-डुलाने में भी असमर्थ थी। तुरंत ही लोगों की भीड़ भी कुछ देर में जमा हो गई।
दशाश्वमेध घाट पर तैनात एनडीआरएफ टीम को जैसे ही घटना की जानकारी मिली टीम ने तत्काल पहुँच कर महिला बचावकर्मी के सहयोग से घायल को स्ट्रेचर पर उठाकर किनारे पर लाया और मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। महिला को राहत मिलने के उपरांत एम्बुलैंस के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल कबीर चौरा भेज दिया गया। महिला का नाम सरोज शर्मा है और आयु 65 वर्ष है, वहीं महिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : भाजपा के सामने हार की हैट्रिक बचाने की चुनौती
