यूपी निकाय चुनाव 2023: डिप्टी सीएम केशव मौर्य सोमवार को हरदोई में करेंगे जनसभा
हरदोई। नगर निकाय चुनाव में भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ने वाली है। पिछले चुनाव में जिले से मात्र एक नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा का चुने जाने के कारण इस बार संगठन चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सोमवार को नगर पालिका शाहाबाद में भाजपा के प्रत्याशी संजय मिश्रा के समर्थन में बड़ी फील्ड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मल्लावां नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं। गौरतलब हो कि पिछले नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा की सरकार थी लेकिन जिले में सिर्फ एक नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा का प्रत्याशी जीता था।
अन्य सात नगर पालिकाओं वचन नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था, इसीलिए इस बार चुनाव में भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है । स्थानीय नेताओं के जनसभा व कार्यक्रम होने के बाद अब जिले में बड़े नेताओं का आना भी शुरू हो गया है। जिले में 4 मई को नगर निकाय का चुनाव है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: नवजात की मौत पर मेडिकल कालेज में हुआ हंगामा, परिजनों ने लापरवाही का आरोप
