हरदोई : ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई, अमृत विचार। पत्नी के साथ ससुराल गए युवक की वहां संदिग्ध मौत हो गई। इसका पता होने पर जब उसके घर वाले वहां पहुंचें, युवक का शव उसकी ससुराल के बरामदे में पड़ा देख कर रोने-चिल्लाने लगे। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। सारे मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कछौना कोतवाली के नैरा गांव निवासी किशनपाल के 22 वर्षीय पुत्र लवकुश की शादी करीब डेढ़ साल पहले कासिमपुर थाने के सरेहरी गांव से हुई थी। गुरुवार को लवकुश अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। पिता किशनपाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसे फोन पर बताया गया कि लवकुश की तबियत बिगड़ गई,इसका पता होते ही शनिवार की सुबह किशनपाल जब सरेहरी पहुंचा, वहां बरामदे में लवकुश का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। किशनपाल का कहना है कि उसके पुत्र के चेहरे पर कुछ चोंटे थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर टली सुनवाई, कोर्ट ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट
