प्रयागराज: आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर टली सुनवाई, कोर्ट ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी को लेकर शनिवार को सुनवाई होनी थी। पुलिस की तरफ से आख्या न दिए जाने के कारण सुनवाई को टाल दिया गया है। अब सुनवाई 2 मई को होगी।
बता दे कि आयशा नूरी मेरठ की रहने वाली है और आयशा नूरी के घर पर उमेश पाल मर्डर केस का बमबाज गुड्डू मुस्लिम ठहरा हुआ था। पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ. अखलाक अहमद को पहले ही जेल चुकी है। उमेश पाल शूटआउट में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई टल गई है। आयशा नूरी की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस ने जवाब नहीं दाखिल किया है। सीजेएम कोर्ट ने दो दिन में धूमनगंज पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है। आयशा ने वकीलों के जरिए प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की थी। आयशा का नाम पुलिस की तफ्तीश में सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस आयशा नूरी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें -झांसी : असद और अशरफ के एनकाउंटर स्थल पर पहुंचे पूर्व IPS, जताई फेक एनकाउंटर की आशंका
