मुरादाबाद : एक मई रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में 45 मिनट जनसभा स्थल पर रहेंगे उपस्थित

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मई को महानगर के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने से वापसी तक वह डेढ़ घंटा महानगर में रहेंगे। इसमें 45 मिनट तक वह जनसभा स्थल पर मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रदेश मंत्री व प्रभारी कार्यक्रम विभाग शिवभूषण सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को 10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से विशेष वायुयान से मूंढापांडे एअरपोर्ट पर उतरेंगे। 

यहां से सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से चलकर 10:55 बजे हेलीपैड रामलीला मैदान लाइनपार पर पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा रामलीला मैदान पर ही जनसभा स्थल पर 11:00 बजे तक पहुंच जाएंगे। यहां मुरादाबाद नगर निगम के लिए महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक कमल गुलाटी हैं।

प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट तक जनसभा स्थल पर रहने के बाद वह कार से रामलीला मैदान लाइनपार में ही बने हेलीपैड पर आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 11:50 पर मूंढापांडे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां से 12:10 बजे मुख्यमंत्री विशेष वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : छेड़खानी के विरोध पर युवती पर ताना तमंचा

संबंधित समाचार