बस्ती : युवती का पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव के सिवान में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता मिला। युवती बीते 22 अप्रैल से घर से गायब थी। सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना कैसे घटी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजन कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।

नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव निवासी सीमा ( 20 ) पुत्री राजेन्द्र प्रसाद 22 अप्रैल को घर से बाहर जाने के लिए निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसके बाद नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रविवार सुबह ग्रामीण सिवान टहलने के लिए गए तो देखा कि सिवान के बाग में पेड़ से एक युवती का शव लटक रहा है। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसकी पहचान सीमा के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतरवाया। इस बीच सूचना मिलने परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सीओ विनय चौहान, नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद व चौकी इंचार्ज ने बारीकी से छानबीन की और परिजनों से भी बात की। सीमा के तीन भाइयों, एक बहन और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : सण्डीला कस्बे में मिठाई कारीगर की हुई ईंटों से कुचल-कुचल कर हत्या

संबंधित समाचार