Kanpur Weather Today: चक्रवाती हवाओं का आपस में टकराव, सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश, जानें- मौसम विभाग का अलर्ट
Kanpur Weather Today कानपुर में रविवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही।
Kanpur Weather Today चक्रवाती हवाओं का आपस में टकराव होने से रविवार को कानपुर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Weather Today मौसम विभाग के दिए गए संकेत के अनुसार रविवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ। वहीं, जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग छाता लगाकर निकल रहे। उधर, मौसम विभाग ने मंगलवार तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई।
अप्रैल महीने में जिस तेजी के साथ तापमान बढ़ रहा था, उससे लोगों को पारा 45 के पार पहुंचने की आशंका थी। लेकिन, आखिरी दो सप्ताह लोगों को गर्मी से काफी राहत रही है। इस महीने पारा गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सीएसए विवि के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय शनिवार को बदली पूरे दिन नहीं छाए रहने की वजह से शुक्रवार के मुकाबले कुछ तापमान बढ़ा रहा।
लेकिन हवा चली और हवा में नमी होने की वजह से लोगों को ठंडक का अहसास रहा। बादल छाने पर ठंडी हवा से गर्मी से लोगों को राहत मिली। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से अगले तीन दिन और राहत के संकेत हैं। बारिश भी हो सकती है।
इसके साथ ही मंगलवार तक इसी तरह मौसम रह सकता है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती हवाओं का आपस में टकराने की वजह से भी मौसम में यह बदलाव है। तेज गरज और ठंडी हवा की वजह से तीन दिन मौसम में काफी बदलाव दिखने की संभावना है।
