संभल: विवाह में विदाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग घायल, आठ के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर डाल में विवाह में विदाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों  की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

फतेहपुर डाल गांव निवासी एक पक्ष के सद्दाम हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नौशाद, अनस, जहीर व सलीम के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित सद्दाम हुसैन ने बताया कि 29 अप्रैल शनिवार को उसकी चचेरी बहन की शादी थी। बरात में गांव के ही कुछ लोग शामिल थे। 

विदाई के समय वे लोग किसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। उसने मना किया तो मारपीट की। बचाने आए चचेरे भाई फरयाद, उस्मान, सुहैल को भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से गांव की ही जायदा ने तहरीर में बताया कि 29 अप्रैल की शाम करीब सात बजे बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा शांत होने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उसे व उसके देवर आरिफ को मारा पीटा। 

जिससे वह दोनों घायल हो गए। बचाव को परिवार के लोगों के आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने जायदा की तहरीर के आधार पर गांव के ही कल्लू, जाहिद, वसीम व उस्मान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें:- संभल : अपनाया अतीक की हत्या वाला तरीका और मार दी सिर में गोली

संबंधित समाचार