प्रयागराज : शहर में दिखा चक्रवाती तूफान, अचानक मौसम ने ली अंगड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । समय से करीब एक महीने पहले तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान का स्थानीय असर सोमवार को आंधी और बारिश के रूप में देखने को मिला। दिन में धूप-छांव का मौसम फिर शाम को तेज आंधी ने पूरे मौसम को बदल दिया। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस तरह का मौसम अगले तीन से चार दिन तक रहेगा। मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक इस सप्ताह मौसम इसी तरह रहेगा। इसके प्रभाव अन्य प्रदेशोें में भी रहेगा। सोमवार को दिन भर बदरी, उमस बनी रही। एक से दो बार सूरज निकला पर बादलों ने धूप को रोक रखा।

उमस भरे मौसम में किसी तरह दिन बीता पर शाम को तेज हवाएं देखते ही देखते आंधी में बदल गईं। अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। आधे घंटे बाद राहत दी बारिश ने लेकिन बौछारें कमजोर रहीं। गंगापार और यमुनापार के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हुई। कहीं-कहीं दस से बीस मिनट तक बौछारें पड़ीं।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मनमोहन कृष्णा समेत 3 प्रोफेसर्स के खिलाफ वारंट जारी

संबंधित समाचार