नगर निकाय चुनाव: शहर से लेकर देहात तक चलने लगीं पार्टियां, मुर्ग मुसल्लम से लेकर परोसी जा रही मदिरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। उम्मीदवारों ने जनसपंर्क शुरू कर दिया है। तो वही वोटरों को रिझाने के लिए तमाम दावे के साथ उन्हें पार्टी दी जा रही है। उम्मीदवारों के कार्यालय से लेकर कार्यकर्ता के आवास तक अब पार्टियों का दौर चल रहा है। जनसंपर्क के साथ ही उम्मीदवार अब अपने आप को पूरी तरह वोटरों के लिए समर्पित बता रहे हैं। उनके क्षेत्र का विकास अपनी प्राथमिकता बता रहे हैं।

वहीं जो कभी किसी को देखना पसंद नहीं करते थे। वह उम्मीदवार होने के बाद उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं और उनसे जीत के लिए दुआ मांगी जा रही है। पुराने खिलाड़ी अपने विकास की बात कर रहे हैं, तो उनके विरोधी खामियां गिना रहे हैं। फिलहाल सियासत के इस खेल में मुकाबला रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं। उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। आदर्श आचार संहिता लगने से पहले वह पूरी तरह से क्षेत्र में भ्रमण कर अपना प्रचार प्रसार करना चाह रहे हैं। मतदान के कुछ दिन शेष बचे हैं। उससे पहले वह अपनी पूरी ताकत झोखने में लगे हैं।

सुबह से लेकर रात तक लोगों की मौज
वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवार उनकी आवभगत में लगे हुए हैं। सुबह के नाश्ते से लेकर रात का खाना तक खिलाया जा रहा है। वोटरों को रिझाने के लिए रात को दारू और मुर्गे की पार्टी भी दी जा रही है। हलबा, पूड़ी से लेकर पुलाव तक का दौर चल रहा है। जब तक मतदान नहीं होता यह नजारा आम रहेगा।

आबकारी विभाग व पुलिस हुई सक्रिय
चुनाव में किसी तरह का कोई बवाल ना हो इसको लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट है। बाहर से आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस विभाग संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहा है वही आबकारी विभाग बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर जमा हुए है। कहीं बाहर से शराब तो नहीं लाई जा रही है। शराब माफिया ऐसे समय पर पंजाब व हरियाणा मार्का शराब को लाते हैं और मोटे दामों में बेचते हैं। जिसको लेकर वार्डर से सटे ढाबों और होटल पर भी चेकिंग की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: स्मार्ट सिटी का बरसात ने बिगाड़ा मेकअप, पॉश कॉलोनी से लेकर मोहल्लों में दिखा जलभराव

 

 

संबंधित समाचार