मुरादाबाद : ईटीएम की खराबी ने अधिकारियों की उड़ाई नींद, रोडवेज सेवाएं बाधित होने से यात्री परेशान...प्रतिदिन लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 गैरहाजिर चालक-परिचालकों से मुसीबत और बढ़ी, लापरवाह कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

मुरादाबाद,अमृत विचार। ई टिकट मशीन में खराबी के चलते यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों की समस्या प्रतिदिन बढ़ रही है। निकाय चुनाव और सहालग के कारण यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, अन्य जिलों से बसों की सेवाएं बाधित होने से यात्री परेशान हैं। इससे निगम को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं, विभाग ने गैरहाजिर चल रहे चालक-परिचालकों व उनका बचाव करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

रोडवेज परिक्षेत्र के आरएम व सभी एआरएम की ई टिकट मशीन की खराबी ने दिन का चैन व रातों की नींद उड़ा रखी है। सोमवार की सुबह चार बजे ही क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खां और सहायक प्रबंधक नरेश कुमार मुरादाबाद डिपो पर पहुंच गए। जहां बरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, हापुड़, मेरठ और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी थी। यात्री गंतव्य को जाने के लिए परेशान थे। एआरएम नरेश कुमार ने बताया कि इन सभी जिलों से एक या दो बस ही आ रहीं हैं। वहीं यात्रियों की संख्या काफी है। यात्रियों को सुविधा देने को चालक-परिचालकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं हैं। कुछ संविदा चालक और परिचालक जो बिना बताए गैर हाजिर चल रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 09 चालक और 34 परिचालकों की संविदा समाप्त की जा रही है। लापरवाह कर्मचारियों को बचाने वाले स्टेशन इंचार्ज के खिलाफ एआरएम ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।

पीतल नगरी डिपो के एआरएम प्रेम सिंह ने बताया कि कुछ परिचालक नये हैं। जिन्होंने मशीन के अलावा मेनुअल टिकट नहीं बनाया और न ही उन्हे स्टाॅप और किराए की दरों की जानकारी है। इस कारण टिकट बनाने में देरी हो रही है। सफर में भी दोगुना समय लग रहा है। वहीं, निकाय चुनाव को लेकर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा मुरादाबाद रोडवेज परिक्षेत्र के रामपुर डिपो से 30, मुरादाबाद डिपो से सात और पीतल नगरी डिपो से सात बसें अधिग्रहित की गईं हैं। 26 बसों के और अधिग्रहण की मांग भेजी गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुबह नौ बजे से 03 बजे तक के लिए दिल्ली ,अमरोहा, बिजनौर व धामपुर जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। जिससे यात्रियों की काफी परेशानी उठानी पड़ी।

ई टिकट मशीन का डाटा हैक होने से रोडवेज सेवाओं में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चालक-परिचालकों से अतिरिक्त सेवाएं ली जा रही हैं। चुनाव में बसों के जाने से समस्या बढ़ गई है। हालांकि दो दिन में ईटीएम चालू हो जाएगी।- परवेज खां, क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद रोडवेज

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : ललित कौशिक समेत प्रापर्टी के पांच कारोबारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

 

 

संबंधित समाचार