मतदाता जागरुकता रैली को DM लखनऊ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, मतदान को लेकर छात्रों ने किया जागरुक
अमृत विचार, लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है। ऐसे में निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इस उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की ओर से आज राजधानी लखनऊ में नेशनल इंटर कॉलेज से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ राजधानी के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और लखनऊ की चुनाव प्रेक्षक लीला जोहरी ने हरी दिखाकर किया।
बता दें कि मतदाता जागरुकता रैली में हजारों की संख्या में कई विद्यालयों के छात्र, स्काउट गाइड्स, एनसीसी, आगनबाड़ी समेत कई अन्य लोग शामिल हुए और मतदान को लेकर लोगों को जागरुक किया। इसके अलावा छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अनिवार्य रुप से मतदान करने के लिए जागरुक किया।
-(1).jpg)
इस मौके पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जाए इसी उद्देश्य से यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम लखनऊवासियों से अपील करते हैं कि सभी लोग मतदान जरूर करें। क्योंकि यह चुनाव आपके जीवन से जुड़े रोजाना और स्थानीय मुद्दे को लेकर होता है। उन्होंने आगे कहा कि मतदान के दिन शायद बारिश के आसार है लेकिन सभी को उस दिन पूरे मनोयोग से इस यज्ञ में अपनी आहुति देनी है।
ये भी पढ़ें:- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से लखनऊ व्यापार मंडल ने की मुलाकात, BJP मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को दिया समर्थन
