बस्ती : नाबालिग पीड़िता की हाल जानने उसके घर पहुंची सीडब्लूसी की टीम
अमृत विचार, बस्ती । जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सीडब्लूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने दौरा किया। वहां पीड़ित बालिका के घर पहुंच कर उससे बातचीत कर हाल जाना और उसे न्याय का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि यह बालिका ने बीते माह की 15 अप्रैल को ओवरब्रिज से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की थी। इस घटना में बालिका को पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर न्याय पीठ बाल कल्याण समिति को रिपोर्ट सौंपी है, रिपोर्ट में बताया गया था कि बालिका नाबालिग और उठ बैठ पाने में सक्षम नहीं है, बाल हित को देखते न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव ने बालिका के घर पहुंच कर उससे एकांत में बात कर घटना के बाबत जानकारी एकत्र किया। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया कि बालिका को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत कर पाना संभव नहीं होने के कारण यहां का दौरा टीम के साथ किया गया है। इस दौरान हरैया थाने की निरीक्षक अनिता यादव भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें - बस्ती : वोटर आईडी कार्ड न होने पर इन पहचान पत्रों को दिखाकर डाल सकते हैं वोट
