हापुड़: तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। हापुड़ जिले के धौलाना थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि धौलाना पुलिस ने शातिर बदमाशों शहजाद उर्फ मुंडरी व शहजाद तथा अफजाल को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। 

सीओ ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 18 तमंचे, एक पिस्तौल, नौ अधबने तमंचे समेत कुल-30 अवैध असलहों तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अवैध शस्त्रों को बनाकर मांग के अनुसार अपराधियों को आपूर्ति करते थे। सीओ के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें:-हापुड़ के जंगल में निकला अजगर, एनाकोंडा का दिया जा रहा नाम, लोगों में दहशत, देखें Video

संबंधित समाचार